गया, अप्रैल 14 -- आमस के पूर्व थानेदार शैलेश कुमार को थाना स्टॉफ व स्थानीय लोगों ने सोमवार को विदाई दी। वहीं नए थानेदार पवन कुमार का स्वागत किया गया। इसके अलावा स्थानांतरण हुए एसआई प्रियनंदन आलोक व नीतीश कुमार को भी भावपूर्ण विदाई दी गई। इन्हें श्रीराम मंदिर की प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व माला पहनाकर विदाई दी गई। बीजेपी नेता सुधर उर्फ विनोद मरांडी, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, धनंजय सिंह, बड़े सिंह आदि ने कहा कि शैलेश कुमार के बेहतर पुलिसिंग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे व्यक्तित्व के धनी पदाधिकारी बहुत कम मिलते हैं। प्रियनंदन आलोक व नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...