गिरडीह, फरवरी 22 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दासडीह गांव से एक पुराने केस के अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार करके गिरिडीह जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त दासडीह गांव निवासी 65 वर्षीय गोपाल राम है। बता दें कि बीते वर्ष 1984 में दासडीह गांव में परमानन्द पांडेय नामक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने 29/84 के तहत कई लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कई आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था। कई अभियुक्त मामले में बरी भी हुए थे। पीड़ित पक्ष के परिजनों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट में गोपाल राम दोषी सिद्ध हुए थे जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके उन्हें गिरिडीह जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...