देवघर, दिसम्बर 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह पुलिस ने वर्ष 2013 के एक पुराने कांड में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कया। जानकारी के अनुसार सगदाहा निवासी केटकू दास पर करीब 12 वर्ष पहले मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में न्यायालय द्वारा बार-बार बुलाए जाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हो रहा था, जिस कारण उसके खिलाफ अजमानतीय वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने वारंट के आधार पर छापेमारी कर आरोपी केटकू दास को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लंबे समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...