आगरा, मई 31 -- सिकंदरा के रुनकता चौकी क्षेत्र में हाइवे किनारे जूते के गोदाम से तीन लोग चोरी कर रहे थे। अचानक गोदाम पर पहुंचे मालिक जमील उस्मानी को गेट खुला दिखा। शोर मचा दिया। लोग जुट गए। तीन लोग मौका पाकर बाहर भाग गए। एक को उन्होंने पहचान लिया। इसका नाम विकास है। वह पूर्व में गोदाम पर कार्य करता था। माल चेक करने पर गोदाम से माल के करीब 100 कार्टन नहीं मिले। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...