नैनीताल, जून 21 -- नैनीताल। नैनीताल के स्टाफ हाउस वार्ड के सभासद रमेश प्रसाद ने वन विभाग को पत्र भेजकर क्षेत्र में पुराने और जर्जर वृक्षों के छंटाव की मांग की है। कहा कि वार्ड में बड़ी संख्या में ऐसे पेड़ हैं, जो सालों पुराने, कमजोर और झुकाव की अवस्था में हैं। इन पेड़ों की शाखा काफी नीचे तक लटकी हुई है। जिससे लोगों को खतरा बना हुआ है। कहा कि जल्द मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...