औरैया, दिसम्बर 15 -- फफूंद। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत फफूंद के वार्ड गोविंदगंज स्थित पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों ने पहुंचकर योजना का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरैशी ने फीता काटकर किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में करीब 50 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। दस्तावेजों की जांच के बाद मौके पर ही कार्ड जारी किए गए, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है। योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा ...