नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। नैनीताल की मालरोड पर देर रात अराजकता फैलाने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें कुछ युवक मालरोड पर कपड़े उतारकर सड़क पर नाचते और नारे लगाते हुए, अराजकता फैलाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को 30 दिसंबर की रात का बताया गया था। सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि अजय आर्य ने पुरानी वीडियो को नया बताकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसके बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्ति से वीडियो हटवा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...