गौरीगंज, नवम्बर 19 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के भीखनपुर निवासी गुलाम वारिश बीते मंगलवार की शाम घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर उनके पड़ोसी मो. कैफ ने उनके पास पहुंचकर गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपी ने गुलाम वारिश के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। घायल के पुत्र साजिद ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी मो. कैफ के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...