गिरडीह, फरवरी 1 -- गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो गांव निवासी विजय यादव के अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। विजय यादव की हत्या पुरानी रंजिश में सुनियोजित तरीके से की गई है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में विजय यादव के अपहरण व हत्या कांड का खुलासा किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजय यादव के अपहरण के बाद कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सिमुलतल्ला पुलिस के सहयोग से मामले का 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया। अपहरण के बाद अपराधियों ने विजय यादव की हत्या कर दी थी। विजय का शव एवं घटना में प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। वहीं इस अपहरण व हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को...