गाजीपुर, जुलाई 6 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के सिहानी गांव निवासी कामता प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को थाना में तहरीर देकर पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर पर मकसूद, श्याम देवी,रविंद्र कुमार और नंदलाल कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कामता प्रसाद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे गांव के ही विपक्षी मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दिए विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए आए संतोष कुमार सिंह, मनीष सिंह और अंगद सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...