लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर की एक युवती ने पड़ोसी युवक पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता गोलनी पुत्री राजकुमार के अनुसार घटना शुक्रवार 12 दिसंबर की है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही राम सिंह पुत्र मेवा लाल ने उसे गालियां देते हुए जानबूझकर अपनी बाइक का पहिया उसके पैर पर चढ़ा दिया, जिससे उसके पैर में चोटें आई हैं। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी ने उसका आधार कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया था। जब उसने अपने कागजात और मोबाइल वापस मांगे तो आरोपी आगबबूला हो गया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी पुरानी रंजिश के चलते आए दिन रास्ते में रोककर उसे धमकाता है और जान से मारने की धमकी देता है, जिससे वह काफी भयभीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...