संभल, फरवरी 1 -- थाना क्षेत्र के लावर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें युवक अखिलेश कुमार को रास्ते में रोककर पीटा गया। मारपीट में अखिलेश घायल हो गया, जिसके बाद उसके पिता पंचराम ने चार लोगों के खिलाफ थाना पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब अखिलेश कुमार परचून की दुकान से सामान लेने गया था। तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे रोककर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर एक महिला समेत कई लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से माला पत्नी बिल्लू ने भी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि चार लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर अखिलेश कुमार और माला का मेडिकल परीक्षण कराया है। थान...