रुडकी, नवम्बर 5 -- पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट के साथ ही युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी दीपक कुमार का कुछ युवकों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार शाम दीपक बाइक से इकबालपुर गया था। रात को लौटते समय खाताखेड़ी के पास कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने बाइक रोकते ही मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसकी बाइक भी तोड़ दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...