गोरखपुर, जुलाई 16 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद इलाके के सोनवे ढोलबजवा में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपित शंभू, पन्नेलाल, चंदन व सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनवे ढोलबजवा निवासी प्रतिभा देवी ने केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पति मुकेश पासवान को पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के शम्भू,पन्नेलाल, चंदन एवं सुरेन्द्र जान मारने की नीयत से लोहे का रॉड व लाठी-डंडा से हमला बोल दिया, जिससे मुकेश पासवान बेहोश हो गए। शोर सुनकर धनंजय व पंकज बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने उन लोगों को भी लाठी-डंडा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए। वेलोग जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...