गोरखपुर, मई 26 -- पिपरौली। गीडा थाना क्षेत्र के बनौड़ा गांव निवासी युवक पर मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश में चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के बनौड़ा निवासी सरोज देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया बेटा दीपचंद (20) बगल के खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में रिश्तेदार के शादी में जा रहा था। खजनी क्षेत्र के गाडर-साहिबाबाद पुल के उस पार पहुंचा था। आरोप है कि गांव के ही मनबढ़ बाइक रोकर बेटे के उपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाइक भी तोड़ दी। सूचना पर खजनी पुलिस ने युवक का उपचार कराया। गीडा एसओ विजय कुमार सिंह ने बताया युवक खजनी क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान घायल हुआ था। बाइक भी क्षतिग्रत हुई है। मारपीट का आरोप गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...