सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- कादीपुर। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक की पिटाई की। जिससे उसे काफी चोट आईं। कोतवाली क्षेत्र के करपी के कैलेंदर (19)अपने घर से रविवार को समान खरीदने साइकिल से मुडिला डीह बाजार जा रहा था। अल फारूक स्कूल के पास रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि लोहे के पंजे एवं चुल्ले से मारापीटा। जिससे उसे काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि चोटहिल के पिता रमेश की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर गांव के आशीष,अमन ,सत्यम एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...