फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- कायमगंज । अताईपुर जदीद गांव के रामू ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि जब वह घर पर मौजूद नहीं था तभी गांव के ही घन सिंह, पप्पू , बबलू , विकास निवासी उपरोक्त, प्रमोद निवासी ग्राम मदारपुर, अमित निवासी ग्राम अलेपुर, महेश ने पुरानी जमीनी रंजिश के चलते गाली-गलौज की, जिस पर परिजनों ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर बुलाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त लोगों के रिश्तेदारों व महिलाओं को समझाकर समझौता करा दिया था। इसके बाद लगभग 9 बजे जब वह गोदाम से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में उक्त लोगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उसकी आवाज सुनकर जब उसकी मां संतोषी व परिजन बचाने आए तो उक्त लोगों ने लात-घूसों व डण्डों व बेल्टो व मोटर साइकिल की चैन से मारपीट की। मारपीट के दौरान ...