गाजीपुर, नवम्बर 29 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने के मामले में पीड़ित संजय बिंद ने कोतवाली में शुक्रवार को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तहरीर के अनुसार शाहपुर लठिया निवासी संजय बिंद को 26 नवंबर को करीब दोपहर 1 बजे रामपुर सलेमपुर गांव का ललन बिंद किसी काम के बहाने भैदपुर ले गया। वहां पहुंचते ही उसने पुरानी बात को लेकर संजय के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद ललन ने लात-घूंसों और डंडे से मारकर संजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से भयभीत संजय ने शुक्रवार को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि तहरीर के आधा...