गोरखपुर, मई 10 -- घघसरा। सहजनवा थाना क्षेत्र के ओड़वलिया निवासी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी को पुरानी रंजिश में बगल के गांव का मनबढ़ युवक फोन कर दो दिन से जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के ओड़वलिया निवासी राजेश कुमार निषाद ने दिए तहरीर में बताया वार्ड 22 से दो बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं और तीसरी बार की तैयारी है। बगल के गांव का मनबढ़ युवक भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चुनाव से हट जाने के लिए धमका रहा था। बुधवार व गुरुवार को दो मोबाइल नंबरों ने फोन कर चुनाव से हटने तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...