सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- कादीपुर, संवाददाता । कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर गांव के विनय कुमार शर्मा की आरोपी से रंजिश चल रही थी। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे उनका भतीजा हिमांशु शर्मा घर पर था तभी विपक्षी उनके घर पर आकर उन्हें मारने पीटने लगा। विरोध करने पर चाकू से गले पर वार कर दिया। जिससे गर्दन पर गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि चाचा विनय कुमार शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही शिवम शर्मा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...