सोनभद्र, सितम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर थानाक्षेत्र के डिबुलगंज में दो भाइयों के संग हुई मारपीट में कुल तीन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115-2 और 117-2 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अमन विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 14 अगस्त को जब वह अपनी भाई संग डिबुलगंज बाजार से लौट रहा था तब पुरानी रंजिश को लेकर शुभम वर्मा पुत्र बबलु वर्मा,बबलु वर्मा पुत्र सोमारू वर्मा व कैलाश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल द्वारा बुरी तरह मारापीटा गया जिसमें काफी चोटें आयी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...