सीवान, मई 29 -- पचरुखी। थाने के हरदिया गांव में सोमवार की देर रात पूर्व के रंजिश में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जाती है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा मंगलवार की शाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें एक पक्ष के पिंकी देवी ने 4 लोगों पर मारपीट के साथ ही छेड़खानी व चोरी का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के बंधु राम ने 6 लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की धड़पकड़ की कारवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...