गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के अकटहवा पुल पर सोमवार दोपहर दो पक्षों में हुई मारपीट के बीच फायरिंग से दशहत फैल गई। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस विवाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि भागते समय बदमाशों ने फायरिंग भी की। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है। घटना गोरखपुर और महराजगंज जिले की सीमा पर स्थित रोहिन नदी के अकटहवा पुल की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर सोमवार दोपहर दोनों गुट फिर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते एक पक्ष ने लाठी-डंडे, तलवार और कट्टा निकालकर हमला बोल दिया। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों और घ...