संभल, अगस्त 9 -- थाना क्षेत्र के गंगुर्रा गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर गाली-गलौज, मारपीट और हवाई फायरिंग हुई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। गांव के जंगल में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों ओर से ललकारते हुए हवाई फायरिंग की गई, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग की सूचना पर थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक पक्ष मौके से फरार हो गया, जबकि कुछ लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस घटना में घायल हुए राजेश कुमार, रूपकिशोर और रोहदास का मेडिकल परीक्षण कराया ग...