संतकबीरनगर, फरवरी 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के औरही गांव में एक व्यक्ति के परिवार को लोगों को पट्टीदारों ने पुरानी रंजिश को लेकर मार पीट कर घायल कर दिया। जिसमें उसके मां, भाई, बहन व भाभी को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित के शिकायती पत्र पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में औरही गांव निवासी राम सागर पुत्र रामनाथ ने लिखा है कि बीते 31 जनवरी को शाम छह बजे हमारे पट्टीदारी के नितेश कुमार पुत्र प्रदीप, दिलीप, प्रदीप पुत्रगण दीनानाथ, गौरी पुत्री प्रदीप, अजय पुत्र दिलीप, कौशिल्या पत्नी प्रदीप पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगे। जिस पर हम लोगों ने मना किया तो वे लोग मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान मेरी माता मोहरा देवी व भाई विद्यासागर व भाभी संजू को को गाली देते हुए लात-घूसों, लाठी-डण्डे स...