बागपत, जुलाई 4 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के ट्यौढ़ी गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों ओर के सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराने में जुटी है। ट्यौढ़ी गांव में मोहन और मनोहर परिवार के साथ रहते है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मोहन की पत्नी रीना हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। हैंडपंप के पास मनोहर की पत्नी सपना भैस नहला रही थी। रीना जैसे ही पानी लेकर चली, तो उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। जिसके बाद रीना और सपना के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के मोहन, उसकी पत्नी रीना, सरोज और महावीरी व दूसरे पक्ष के सपना, मनोहर और हरबीरी घायल हुए। मनोहर पक्ष का आरोप है कि मोहन क...