गिरडीह, नवम्बर 16 -- बेंगाबाद। चितमाडीह पंचायत के मंझलाटोल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से उस्मान अंसारी व उनके पुत्र नौशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए विरोधी खेमे के एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया है। भुक्तभोगी उस्मान अंसारी ने दिलदार अंसारी पर आरोप लगाया है कि वह अपने घर आने जाने के रास्ता से सुबह में निकल रहा था। इस बीच दिलदार अंसारी सहित पांच लोगों ने मिलकर उनके पुत्र नौशाद अंसारी को पकड़कर मारपीट करने लगा और छाती में दांत काटकर जख्मी कर दिया। रक्त र...