गाजीपुर, जुलाई 6 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खजुहा गांव में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में दो सगी बहनें बुरी तरह घायल हो गई। पीड़िता डिंपल कुमारी ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के खजुहां गांव निवासी डिंपल कुमारी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम घर पर अपनी बहन अंशु के साथ घर पर थी। परिजन खेत में गए हुए थे। उसी समय गुड्डू राम व उनके घर की कुल आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...