गोरखपुर, अप्रैल 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बाल बुजुर्ग वार्ड नंबर 5 शिवनगर निवासी श्रीनेत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 दिन पूर्व शाम छह बजे अपने घर से कुछ दूरी पर पुष्पा प्रजापति के घर अपना बाकी पैसा मांगने गया था। लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर गोलू उर्फ जगन्नाथ ने भद्दी गाली देने लगा। विरोध किया तो गोलू उर्फ जगन्नाथ, डूंगरू उर्फ दीनानाथ, छोटेलाल, यशोदा देवी, बाबूराम लाठी डंडा व लोहे का सब्बल लेकर पीटने लगे। आसपास के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस पांचों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...