संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के नाथनगर के पचुइया मोहल्ला में रविवार को अपराह्न में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। विवाद में आठ घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। दो महिला की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दो तरफ से अलग-अलग थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एक पक्ष की नाथनगर के पचुइया मोहल्ला निवासी शशि कला ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब बारह बजे वह घर पर कपड़ा धुल रही थी। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव की झिनका देवी पहुंची। गाली देते हुए परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारने लगी। शोर सुनकर बचाने पहुंची ज्ञानमती देवी को मारपीट कर घायल कर ...