पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम औरैया निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्री हरीराम ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 20 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे उसकी पत्नी सुशीला कंडे निकाल रही थी। तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के रामेश्वर दयाल, उसके पुत्र दीपक और समर, पत्नी लक्ष्मी देवी ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जब उसकी पुत्री ज्योति और मोहनी बचाने आई तो आरोपियों ने उनको भी पीटा। आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...