बगहा, अगस्त 24 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया गांव में शनिवार की देर शाम में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में पोखरिया गांव निवासी अंगद महतो, भन्नू महतो, टिकारी मियां, ध्रुप महतो, छट्टू महतो व मोती महतो शामिल हैं। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहा सुनी और फिर मारपीट हुई। दोनों पक्षों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...