कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघपुरवा गांव की मीरा देवी पत्नी मनभरत ने बताया कि 17 जुलाई की रात पड़ोसी हरछाठी पुरानी रंजिश के चलते दरवाजे के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसने अपने पिता कमलेश, भाई लाला व बहन को भी बुला लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बाहर निकलते ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बेरहमी से पिटाई भी की। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी संजना को भी जमकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने मां-बेटी की जान बचाई। महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल मां-बेटी का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...