पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम गोहनियां निवासी होरीलाल पुत्र स्वर्गीय ख्यालीराम ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई; जिसमे कहा गया कि चार अगस्त को समय करीब साढ़े सात बजे गांव के ही अरूण व अमर पुत्र हरीलाल,बाबू पुत्र डोरीलाल उसके घर के सामने पड़़े रेता को लेकर गाली गलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी,डंडे लेकर उसके घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाव करने पहुंची उसकी पुत्री रजनी को भी आरोपियों ने पीटा। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...