मिर्जापुर, मई 29 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरसड गांव में बारात आए बरातियों में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति चोटिल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। बघोर (छगनहवा) थाना इमिलिया जिला सीधी मध्यप्रदेश निवासी मिश्रीलाल कोल ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के हरसड गांव निवासी काशी कोल के यहां बरात में आए थे। हमारे गांव निवासी दो व्यक्ति बुधवार रात तीन बजे पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है। इस संबंध में डाक्टर रीना सिंह ने बताया सिर में गहरी चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन के लिये भेज दिय...