सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- कादीपुर, सुल्तानपुर। पुरानी रंजिश के चलते एक बच्चे को आरोपी ने पीट दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के बेरा मारूफपुर की फूल कुमारी निषाद का पुत्र अनिकेत दोपहर 11:00 बजे सरकारी कोटे की दुकान के सामने खेल रहा था। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव का विकास उसे पकड़कर मारने पीटने लगा, जिससे बच्चे के चेहरे एवं सिर पर गंभीर चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मां फूल कुमारी निषाद की तहरीर पर गांव के ही विकास के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...