पीलीभीत, जून 13 -- बीसलपुर। संवाददाता पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव विचपुरी निवासी नरेश चन्द्र ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के ही दिनेश कुमार से उसके भतीजे की कहासुनी हो गयी थी। दिनांक 30 मई को रात्रि 9 बजे वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में घेरकर उसको लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिनेश कुमार, नन्हकू, सुभाष चन्द्र व अजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...