गंगापार, दिसम्बर 12 -- पुरानी रंजिश में एक निमंत्रण से लौट रहे युवक को चार आरोपियों ने गाली देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के बघौरा खवासान गाँव निवासी नायब बिंद ने थाने में तहरीर दी कि वह एक निमंत्रण से वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में रोककर पुरानी रंजिश में गाँव के भागवत् प्रसाद, शीतला प्रसाद, प्रद्युम्न बिंद व रोशनलाल ने गालियाँ देते हुए पीटा और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवक का डाक्टरी जांच और इलाज सीएचसी मांडा में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...