सुल्तानपुर, सितम्बर 29 -- कादीपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने पिता,पुत्री पर हमला कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोट आई। कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव के राजेश पांडे का आरोप है कि रविवार को आरोपी उन्हें गाली दे रहा था। मना करने पर कुल्हाड़ी से पैर में मार दिया। बीच बचाव करने पहुंची पुत्री शिवांगी को भी सिर पर कुल्हाड़ी से मार दिया। जिससे पिता पुत्री को गंभीर चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही राकेश पांडे उर्फ हैपी के विरुद्ध नाम जाट केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...