फतेहपुर, जनवरी 31 -- फतेहपुर, संवाददाता। थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर अजगांव गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराते हुए सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आकूपुर अजगांव निवासी रामचंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनका पुत्र अंकेश कुमार घर के बाहर साइकिल का पंचर ठीक कर रहा था। इसी दौरान साइकिल से गिरा पानी पड़ोसी के दरवाजे की ओर बह गया, जिसको लेकर पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोप है कि पड़ोसी अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ घर पर चढ़ आए और लात-घूंसे तथा लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में राम...