फरीदाबाद, दिसम्बर 5 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-31 थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव एतमातपुर में दो दिसंबर की रात कुछ लोगों ने मामूली रंजिश में दो दोस्तों को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धीरज नगर निवासी नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई रिंकू रतन नामक एक व्यक्ति के यहां टैक्सी चलाता है। 2 दिसंबर को रिंकू और रतन के दूसरे ड्राइवर नागेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया था। जमानत के बाद रिंकू और नागेंद्र को छोड़ दिया गया। आरोप है कि देर रात रिंकू अपने दोस्त राहुल के साथ कहीं से आ रहा था तभी सात-आठ लड़कों ने चाकुओं से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।...