बस्ती, मार्च 18 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र की कुम्हिया मिश्रौलिया निवासी सोनबरसा देवी ने पुरानी रंजिश को लेकर जातिसूचक गाली देने, मारने-पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग की है। एसपी को दिए शिकायती-पत्र में दलित सोनबरसा देवी ने कहा है कि होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों को बुरी तरह से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। दो लोगों का सिर फट गया। सूचना डॉयल-112 पर दिया गया, लेकिन पुलिस ने न तो दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और न ही चोटों का मुआयना ही कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...