उन्नाव, दिसम्बर 7 -- हिलौली। मौरावां थानाक्षेत्र के गांव पिजरा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को गांव के ही नन्हकऊ, कुलदीप, राजाराम, आत्मा, लक्की पुरानी रंजिश के चलते गालियां देने लगे। मना करने पर विपक्षी लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारने पीटने लगे। जब पिता राजाराम और मां शैलकुमारी बचाने आईं तो उन्हें भी मारा पीटा। शोर मचाने पर गांव वालों के आ जाने पर विपक्षी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...