संतकबीरनगर, मई 11 -- संतकबीरनगर/बखिरा, हिटी। नगर पंचायत बखिरा के रसूलाबाद चौराहे पर शुक्रवार की रात एक नशेड़ी ने एक युवक की हत्या कर दी। घटना एक चाय की दूकान के पास की है। जिसका कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। चाकू के ताबड़तोड़ हमले से घायल युवक को परिजन उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से मेंहदावल सीएचसी ले गए। सीएचसी के डॉक्टर ने युवक को तत्काल मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि हज़रत अली पुत्र जुम्मन निवासी रसूलाबाद, लेडुआ-महुआ ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि उसका भाई रहमत अली शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे रसूलाबाद स्थित च...