बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। घर में घुसकर कुछ मारपीट करने व बीच-बचाव करने आई महिला को पीटने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरातेगदर गांव के रहने संजय सिंह पुत्र जगदीश ने आरोप लगाया कि सत्यपाल पुत्र कस्तूरी, अकीत पुत्र सत्यपाल, अभिषेक पुत्र सत्यपाल, विजेन्द्र पुत्र बाबू सिंह, कृतवीर पुत्र विजेन्द्र और दैनिक पुत्र विजेन्द्र सभी निवासी वरातेगदर उसके घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने मारपीट की, जिसमें उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मां को भी पीटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...