कौशाम्बी, मार्च 10 -- चरवा थाना क्षेत्र के बंबुरा में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने अधेड़ पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडा से पीटा गया। इससे गंभीर चोटें आई। घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बंबुरा गांव की गुलाब कली ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह उसके पति सुरेश चंद्र दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही अनुपम पासी व उसका भाई बलराम, मानसिंह, गोपाल और हुबलाल वहां आ धमके। गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसका विरोध उसके पति ने किया तो उनको लाठी-डंडा से पीटना शुरू कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर गए थे। शोर सुनकर वह पहुंची तो उसको भी मारापीटा गया। ग्रामीणों के बीचबचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। पति को ग्रामीण चरवा पीएचसी ले गए। इसके बाद ...