रामपुर, जुलाई 19 -- पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार दोपहर में जटपुरा गांव निवासी अमजद व सलामत मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटते समय आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिजन भी लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए।दोनों पक्षों को झगड़ा करते देख गांव के तमाम लोग भी मौके पर एकत्र हो गए व दोनों पक्षों समझाकर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग अपने घर चले गए।वही दोपहर बाद करीब तीन बजे सलामत अपनी पत्नी के साथ भोट थाने आ रहे थे।आरोप है कि भोट कस्बे में पहुंचते ही पहले से ही घात लगाकर बैठे अमजद पक्ष के लोगों ने सलामत पर एक बार फिर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। कस्बे में मौजूद लोगों ने किसी तरह सलामत को बचाया तथा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व सभी लोगों को थाने ले गयी।पुलिस ने लाठी डंडे लगने...