लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ममरी निवासी संजय ने भगौनापुर निवासी सूरज कुमार, अमित कुमार और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध गाली गलौज करने, लात घूसों लाठी डंडों से मारा पीटा व जान माल की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि वादी की पुत्री के एक पुराने मुकदमें को लेकर यह लोग घर आए थे। इसके बाद इन लोगों ने किसी बात को लेकर घर मे घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल संजय का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...