मथुरा, फरवरी 23 -- थाना सुरीर अंतर्गत गांव नगला भगत नगरिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के साथ ही फायरिंग हो गयी। आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगने समेत दो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि एक पक्ष पूर्व में हुए मामले में राजीनामा को दबाव बना रहा है। शनिवार शाम सुरीर में करीब चार बजे भगत नगरिया में नारायण और ललित पक्ष में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। बताते हैं कि शाम रास्ते में निकलते समय दोनों पक्ष में मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद गाली-गलौज हो गयी। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट के साथ ही पथराव और फायरिंग हो गयी। इसको लेकर गांव में अफरा तफरी मच गयी तो चीखपुकार मच गयी। बताते हैं कि इस ...