फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। सोना जानकीपुर गांव निवासी कल्लू रविवार की सुबह अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय ही निवासी विक्रम उसके घर के पास आया और दोनों की आपस में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज होने लगी। विवाद बढ़ने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। तभी अचानक दोनों पक्षों में एकाएक लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से कल्लू, उसकी बहनें खुशबू, पूजा, भाई रबी प्रताप व दूसरे पक्ष से अंकित, और विक्रम घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट दलसिंह व ईएमटी रजनीश ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी भर्ती कराया था। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. वशिष्ठ कटियार ने अंकित व विक्रम की हालत गंभीर देख उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। रघुवीर सिंह ने थाना पुलिस को विक्रम के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि विक्...